Hindi Newsportal

प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी को किया तलब

फाइल फोटो
0 581

प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी को किया तलब

 

पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है। वर्षा राउत से उनके अकाउंट में आए धन के बारे में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा। ईडी ने कोर्ट को बताया कि वर्षा राउत के खाते में कुछ और लेन-देन के बारे में उन्हें पता चला है जिसके बाद उन्होंने यह समन जारी किया है। उधर, मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत आठ अगस्त तक चार दिन के लिए बढ़ा दी।

ईडी ने कोर्ट को बताया कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Sanjay Raut’s wife) के बैंक अकाउंट में बड़े ट्रांजेक्शन का पता चला है। इसके बारे में पूछताछ करनी है। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट को बताया कि पात्रा चॉल घोटाला से जुड़े कई और लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। उनके सामने संजय राउत को बिठाकर पूछताछ करनी है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि संजय राउत के बैंक अकाउंट में पहले 1 करोड़ 6 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी। इसके बाद दो और ट्रांजेक्शन (1.08 करोड़ रुपए और 1.15 करोड़ रुपए) का भी पता चला है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.