Hindi Newsportal

COVID19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,158 नए मामले दर्ज

फाइल फोटो
0 189

नई दिल्ली: आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए हैं. जिससे देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 5,356 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,10,127 पहुंच गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. जबकि डेली पोजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत है.

 

सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत में कोविड लगातार बढ़ रहा है और अगले 10-12 दिनों तक मामले बढ़ेंगे. हालांकि, उसके बाद संक्रमण कम हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं.