Hindi Newsportal

COVID19 : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले, 65.7 प्रतिशत उछाल

File Image
0 297

COVID-19 Update: भारत में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना ने देश में दस्तक दे दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,067 मामले सामने आए हैं. 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 40 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

 

राजधानी दिल्ली में बिते 24 घंटे में 632 नए कोरोना के मामले सामने आए है. जिसके बाद से दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर, 4.42 फीसदी हो गई है, राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. मंगलवार को दर्ज हुए 632 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हो गई है.

 

कोरोना वायरस अपडेट

 

कुल मामले: 4,30,47,594

सक्रिय मामले: 12,340

कुल रिकवरी: 4,25,13,248

कुल मौत: 5,22,006

कुल वैक्सीनेशन: 1,86,90,56,607

 

उधर, महाराष्ट्र के महानगर मुंबई में मंगलवार को कोविड के 85 केस दर्ज किए गए. तीन मार्च के बाद से शहर में एक दिन में यह कोरोना मामलो की सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 137 नए केस दर्ज हुए जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस समय कोविड के 660 एक्टिव केस हैं.