Hindi Newsportal

जहांगीरपुरी हिंसा मामला : आरोपियों के अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, 1500 जवान तैनात

0 280

जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के आरोपियों के अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण को हटाने पहुंचा बुलडोजर 

 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा ने अब नया मोड़ ले लिया है. इलाके में हिंसा के बाद सामान्य होते हालात के बीच अब अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है.

 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाने की तैयारी कर दी है. आज BJP शासित NDMC की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण अभियान शुरू हो गया है. जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते करीब 1500 जवान तैनात किए गए है. ताकि कानून व्यवस्था बनाई जा सके.

 

अवैध निर्माण पर अतिक्रमण अभियान 20 अप्रैल और 21 अप्रैल यानी दो दिनों तक चलेगा.

 

दरहसल, हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी. जिसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के विरोध के चलते आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया. इससे पहले बीजेपी ने भी हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी.