Hindi Newsportal

Congress की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बनीं अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता पूजा भट्ट

(Photo/Congress)

0 336

हैदराबाद: अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता पूजा भट्ट कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान पूजा भट्ट राहुल गांधी के साथ यात्रा में पैदल चलीं. कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से राहुल गांधी और पूजा भट्ट की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है…हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है.

भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है. यह हैदराबाद सिटी की बालानगर मेन रोड पर एमजीबी बजाज शोरूम से बुधवार सुबह शुरू हुई. यात्रा सुबह एक बार हफीज्पेट में होटल किनारा ग्रांड में रुकेगी और फिर बीएचईएल बस स्टैंड से शुरू होगी. शाम को यात्रा मुथंगी के पास हरि दोष में रुकेगी, जबकि रात में यात्री गणेश मंदिर रुद्रराम के सामने कौलमपेट के पास ठहरेंगे.

 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा पिछले सप्ताह तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.