Hindi Newsportal

T20 World Cup: बांग्लादेश को हराना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी, 1:30 बजे शुरू होगा मुकाबला

0 203

INDvsBan: आर-पार के मुकाबले में आज भारत बांग्लादेश से भिड़ने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत का चौथा मुकाबला है जो आज 2 नवंबर को Oval में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रिका से हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में आज के मुकाबले में टीम बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमिफाइनल कि अपनी राह को आसान करना चाहेगी. वहीं अगर बांग्लादेश मुकाबला हार जाती है तो लगभग उनका इस लीग से बाहर होना तय है.

 

बता दें कि T20 World Cup लीग में आज का मुकाबला भारत का चौथा मुकाबला है. भारत अब तक लीग में 2 जीत और बीते मुकाबले में मिली हार के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. पर वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश भी दो मुकाबले में जीत के साथ तालिका में कम रन रेट होने के कारण तीसरे स्थान पर है.

 

क्या है समिकरण

यदि आज के मुकाबले में टीम इंडिया जीत जाती है तो उनके लिए सेमीफाइनल खेलने की राह बेहद आसान हो जाएगी. वहीं अगर बांग्लादेश जीत जाती है तो वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. फिर टीम इंडिया की उम्मीदें दूसरी टीमों पर टिक सकती हैं और ऐसे में पाकिस्तान की लीग में वापसी की उम्मीद बरकरार हो जाएगी.

 

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा

 

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, नूरुल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, यासिर अली, नसुम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान