Hindi Newsportal

SRH vs RCB: RCB के गेंदबाजों ने SRH को दी शिकस्त, बेंगलुरू को मिली दूसरी कामयाबी

0 84

हैदराबाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर 35 रन की शानदार जीत हासिल की. जीत के साथ आरसीबी ने आखिरकार छह मैचों की हार का सिलसिला खत्म कर दिया.

 

रन चेज़ के दौरान, विल जैक्स ने आरसीबी के लिए शुरुआत में ही जोरदार प्रहार किया और पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ट्रैविस हेड को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया. अभिषेक शर्मा के 31 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बनें उन्हें चौथे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया गया जिससे SRH अनिश्चित स्थिति में आ गया. आरसीबी की तरफ से मिले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की तरफ से कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहे, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे.

 

टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज अहमद ने 37 गेंद में नाबाद 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का निकला. अहमद के अलावा पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन पैट कमिंस ने 15 गेंद में 31 रन का योगदान दिया.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.