कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयानों को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जमकर आलोचना हो रही है, वहीं रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उनके अश्लील और अभद्र बयानों को लेकर आम जनता से लेकर मशहूर हस्तियों तक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
इस विवाद पर लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अश्लील भाषा और गाली-गलौज वाले कंटेंट की निंदा की, लेकिन सरकारी बैन लगाने के विचार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि “आजकल कॉमेडी के नाम पर सिर्फ शॉक वैल्यू बढ़ाने और नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, जिसका युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।” उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को समाज की नैतिकता पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला बताया और ऐसे कंटेंट के खिलाफ कड़ी आवाज उठाने की अपील की।
I’ve always been strongly against abusive and vulgar language. In the 1000+ videos, shorts and reels that I have made, you won’t find a single abusive word for anyone.
What is being done today in the name of dank comedy is pure nonsense. The only purpose is to shock and disgust…
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) February 10, 2025
इस विवाद का असर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर भी पड़ने लगा है। मशहूर सिंगर बी प्राक ने रणवीर के शो में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने रणवीर की सोच को “घटिया” करार देते हुए कहा कि “गालियां देना और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कॉमेडी नहीं है। हमें अपनी संस्कृति को बचाने की जरूरत है, न कि इसे खराब करने की।” उन्होंने अन्य कंटेंट क्रिएटर्स से भी अश्लील और भद्दे कंटेंट को प्रमोट न करने की अपील की।
View this post on Instagram
वहीं यूट्यूबर महेश मोहन ने X ट्वीट करते हुए कहा, “कितनी घटिया बात है कि जिस आदमी को देश का प्रधानमंत्री अपने हाथों से अवार्ड देता है और जिसके पॉडकास्ट पर देश के सभी मंत्री आते हो, उस आदमी के मुंह से ये बाते सुनने को मिल रही है”
.@BeerBicepsGuy और .@ReheSamay को इंटरनेट पर ये गंदगी फैलाने का अधिकार किसने दिया?#RanveerAllahbadia pic.twitter.com/aLyXVhAGdp
— Mukesh Mohan (@MukeshMohannn) February 9, 2025
टीवी के ‘शक्तिमान’ और दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “यह बहुत दुख की बात है कि एक सफल यूट्यूबर ने इस तरह का भद्दा बयान दिया है। इससे पूरे देश में गुस्से का माहौल है। हमारे देश के युवाओं को ‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ के नाम पर कुछ भी बोलने की आजादी मिल गई है, लेकिन वे इसकी कीमत नहीं समझते।”
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि “यह एक गंभीर मामला है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए मेरा सुझाव है कि इनका मुंह काला कर गधे पर बिठाकर शहर में घुमाना चाहिए। फिर कोई दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा।”
View this post on Instagram
जहां एक ओर रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना हो रही है, वहीं राखी सावंत उनके समर्थन में उतरीं। उन्होंने रणवीर के माफी मांगने वाले पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो।”
इस पूरे विवाद में समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ IPC की कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज हो चुकी है। उन पर अश्लील और यौन सामग्री को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, रणवीर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, लेकिन जनता और सेलेब्स का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है और कहा कि सरकार राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मामले की रिपोर्ट मांगेगी।
यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर इस बात पर बहस हो रही है कि अभिव्यक्ति की आजादी और नैतिकता की सीमाएं कहां तय की जानी चाहिए। वहीं, इस मामले से कॉमेडी और डिजिटल कंटेंट की दिशा पर भी नए सवाल खड़े हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.