Hindi Newsportal

सीबीएसई 10वीं के नतीजे हुए जारी, ऐसे देखे रिजल्ट्स

File Image
0 974

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (Central Board of Secondary Education or CBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। सबसे पहले बता दे कि बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और cbse.gov.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 को जानकारी दी थी कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 2021 की घोषणा अगले सप्ताह में की जाएगी, जिसके बाद कल सुबह से रिजल्ट का इंतजार हो रहा था और बाद में बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि रिजल्ट की घोषणा इसी सप्ताह की जाएगी।

ऐसे भी देख सकते है नतीजे।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य कई प्लेटफार्मों पर भी चेक किया जा सकता है। छात्र या तो वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं या फिर UMANG, SMS Organiser, DigiResults जैसे मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

डाउनलोड भी कर पाएंगे रिजल्ट।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड तो कर ही सकते है लेकिन इसके साथ ही लिए दो विकल्प है – डिजीलॉकर वेबसाइट जो है – digilocker.gov.in और डिजीलॉकर मोबाईल ऐप्प। स्टूडेंट्स डिजीलॉकर वेबसाइट पर विजिट करके या गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर्स) और ऐप्प स्टोर (आईओएस यूजर्स) से ऐप्प डाउनलोड करके इसमें लॉगिन करके रिजल्ट देख पाएंगे और अपनी मार्कशीट व सर्टिफिकेट की डिजीटल कॉपी डाउनलोड भी कर पाएंगे।

खत्म हुआ 18 लाख बच्चों का इंतज़ार।

बता दे सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2021 के लिए देशभर के करीब 18 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था।

सीबीएसई 12वीं के नतीजों में 99.37 फीसदी छात्र सफल।

दरअसल हाल – फिलहाल ही 12 वी के नतीजे घोषित हुए है और इन परिणाम की बात करे तो इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है। 30 जुलाई को जारी किए रिजल्ट में दिल्ली (NCR) क्षेत्र के 99.84 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सीबीएसई के टॉप स्कोर करने वाले छात्रों की बात करें तो इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा (150152) छात्रों ने 90% से ज्यादा स्कोर किया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram