प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हुई आज योगी सरकार की ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी 54 मंत्री शामिल रहे. बैठक के दौरान सीएम योगी ने प्रयागराज के साथ-साथ आस-पास के जिलों के लिए विकास का पिटारा खोल दिया. वहीं बैठक संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/5TnfzUAKkB
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 22, 2025
बात करें बैठक की तो सीएम ने बैठक में प्रयागराज स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की घोषणा की. साथ ही यमुना पर एक ब्रिज बनाने और विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा भी की.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं. महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है. हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई… महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं. अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है. केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है… तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.”
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के म्युनिसिपल बांड जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर प्रयागराज छा रहा है. साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आकर स्नान किया है. इस प्रयागराज के सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के लिए बॉन्ड जारी हुआ है. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के तीन म्युनिसिपल बांड जारी होने की घोषणा की गई है.