Hindi Newsportal

भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: मोती नगर की 100 से ज्यादा दुकानों पर चला बुलडोजर

17

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह जिला प्रशासन ने बड़े अतिक्रमण हटाने अभियान के तहत मोती नगर बस्ती की 100 से ज्यादा दुकानों को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई सुबह 5:00 बजे शुरू हुई और लगभग छह घंटे तक चली, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया था, जहां चारों तरफ बैरिकेडिंग कर बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

इस अतिक्रमण विरोधी अभियान में प्रशासन ने 10 जेसीबी, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्रॉली, दो पोकलेन मशीन और 50 लोडिंग गाड़ियां तैनात की थीं। इसके अलावा, चार एसडीएम और 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पूरे अभियान को अंजाम दिया गया। मौके पर नगर निगम, राजस्व विभाग और रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान प्रशासन ने सुभाष नगर, रचना नगर और पुल बोगदा रायसेन रोड की दिशा में तीन स्तरीय बैरिकेडिंग कराई, जिससे किसी बाहरी व्यक्ति को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका जा सके। मीडिया को भी एक किलोमीटर दूर रोक दिया गया, जिससे कार्रवाई का सीधा कवरेज संभव नहीं हो सका।

यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के तीसरे चरण के निर्माण और रेलवे की चौथी लाइन बिछाने के लिए की गई थी। मोती नगर बस्ती में 384 मकान और 100 से अधिक दुकानें इस अभियान की चपेट में आईं। प्रशासन ने दावा किया कि यह रेलवे और शहर के विकास के लिए आवश्यक कदम था।

प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया था। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दो महीने की मोहलत देने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने 4 फरवरी तक दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था। इस चेतावनी के बाद कई दुकानदारों ने शनिवार और शुक्रवार को अपनी दुकानों से सामान हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर भी रविवार को प्रशासन ने निर्धारित योजना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.