Hindi Newsportal

पंजाब: 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे आप नेता भगवंत मान

0 368

पंजाब: 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे आप नेता भगवंत मान

पंजाब विधानसभा चुनावों में 115 में से 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। इसी के साथ पंजाब के नए सीएम व धूरी सीट से विधायक भगवंत मान के शपथ ग्रहण की तारीख का भी एलान हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी के CM उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले 13 मार्च को भगवंत मान आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड शो करेंगे।

 

इसी के साथ दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि एक ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए. मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।  

 

 

बता दें पंजाब के निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।

 

भगत सिंह के पैतृक गांव में लेंगे शपथ 

पंजाब के नए सीएम भगवंत मान, भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे।  मतगणना के दिन ही भगवंत मान ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.