Hindi Newsportal

आसमान से बरपा बिजली का कहर; उत्तरप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य जगहों पर आकाशीय बिजली से 60 से ज़्यादा की मौत

File Image
0 759

देश में गर्मी की मार झेल चुकी जनता अब मौसम सुहाना होते ही अपने आप को रोक नहीं पा रही है। बारिश और तेज़ हवाएं चलने पर अब यही सब मौसम का लुफ्त उठाने बहार निकल पड़े है लेकिन बीते दिन यानी रविवार को राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कुछ इलाको में लोगों को इस आनंद के बदले अपनी जान गवानी पड़ गई। दरअसल उत्तर भारत में यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। कानपुर और उसके आसपास के ज़िलों में 18, प्रयागराज में 14, कौशाम्बी में 4, आगरा में 3, उन्नाव में दो, प्रतापगढ़, वाराणसी और रायबरेली में एक-एक मौत हुई है। राजस्थान की बात करे तो इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है। इतना ही नहीं कई जगह आकाशीय बिजली की वजह से जानवरों की भी मौत हुई है।

राजस्‍थान के जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली ने बरपाया अपना प्रकोप।

राजस्‍थान के जयपुर में आमेर की पहाड़‍ियों पर घूमने गए लोगों को आकाशीय बिजली ने चपेट में ले लिया। रविवार को ये लोग आमेर महल के वॉच टावर पर सेल्‍फी ले रहे थे कि बिजली गिर पड़ी। यहां कम से कम 11 लोग मारे गए। वहीं, राजस्‍थान के अलग-अलग हिस्‍सों में भी बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई।

जयपुर ही नहीं, पूरे राजस्‍थान में जगह-जगह बरपा कहर।

जयपुर ही नहीं, राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। कोटा, झालावाड और धौलपुर में तीन अलग-अलग घटनाओं में कई लोग मारे गए। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक जताया है।

राजस्थान में 5 लाख रूपए का मुआवज़ा देगी सरकार।

इधर मृतकों के परिजनों को राजस्थान सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इसमें से 4 लाख इमरजेंसी रिलीफ फंड से और 1 लाख सीएम रिलीफ फंड से दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को तत्काल मदद का निर्देश दिया है।

यूपी में आसमानी बिजली से कम से कम 40 की मौत।

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आसमानी बिजली का कहर टूटा। जानकारी के मुताबिक, कानपुर और आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में 3, प्रतापगढ़ में 1, आगरा में 3 और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को पीड़‍ित परिवारों को समुचित मुआवजा देने को कहा है।

यह भी पढ़े: UP में जनसंख्या नीति 2021 का ड्राफ्ट तैयार; दो बच्चे होने पर इस तरह होगी चांदी, ज़्यादा पर ऐसे आएगी आफ

योगी ने दिए पर्याप्त मदद के निर्देश।

गौरतलब है कि यूपी में सबसे ज़्यादा 14 मौतें प्रयागराज में हुई हैं। बिजली गिरने से गावों में तमाम मवेशियों की भी जानें गई है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन मौतों पर दुख भी जताया है और मरने वालों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश में भी सात लोगों की मौत

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में भी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत हुई है। श्योपुर और ग्वालियर जिले में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा शिवपुरी-अनुपपूर-बैतूल जिलों में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

बिहार में आकाशीय बिजली ने ली छह की जान।

पटना और अन्‍य जिलों में आसमानी बिजली से जुड़ी घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर और शेखपुरा में दो-दो, लखीसराय और सीतामढ़ी में एक-एक व्‍यक्ति की जान गई है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से बात करके जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही मुआवजे का ऐलान किया गया है। पीएमओ की ओर से आकाशीय बिजली की वजह से जान गंवाने वालों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद पीएम राहत कोष से की जाएगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram