Hindi Newsportal

अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अहम पदों पर की नियुक्तियां, यहाँ पढ़ें किसे, कौन सा दिया पद?

0 12

अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अहम पदों पर की नियुक्तियां, यहाँ पढ़ें किसे, कौन सा दिया पद?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी कुर्सी संभालने से पहले ही अपनी टीम का गठन करने में लग गए हैं। बीते दिन से उन्होंने अब तक करीब 3 अहम पदों पर नियुक्तियां की हैं। बता दें कि न्यूयॉर्क की कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफैनिक संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की अगली राजदूत होंगी, जबकि पूर्व कार्यकारी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमैन को सीमा अधिकारी बनाया गया है। वहीं रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है।

कौन हैं माइक वाल्ट्ज

50 वर्षीय माइक वाल्ट्ज एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं। माइक वाल्ज अमेरिकी सेना के विशेष बल ग्रीन बेरेट में काम कर चुके हैं। माइक वाल्ज साल 2019 में अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। माइक वाल्ज को राष्ट्रपति बाइडन की विदेश नीति का कट्टर आलोचक माना जाता है। माइक वाल्ज हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी, हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और हाउस इंटेलीजेंस कमेटी में भी बतौर सदस्य काम कर चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस लाने की बाइडेन की नीति की जमकर आलोचना की थी।

कौन हैं एलिस स्टेफैनिक

यूएन के राजदूत की भूमिका वैश्विक सहयोग और सुरक्षा के लिए अहम है और स्टेफैनिक का नामांकन ऐसे वक्त में हुआ है जब रूस-यूक्रेन व पश्चिम एशिया  में युद्ध जारी है। स्टेफैनिक  कई वर्षों से ट्रंप की वफादार समर्थक रही हैं। उन्होंने हार्वर्ड से पढ़ाई की है और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में भी उनके प्रशासन में काम कर चुकी हैं। साल 2014 में 30 साल की उम्र में वह कांग्रेस में चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनीं और बाद में बाद में वह सदन के नेतृत्वकारी भूमिका में रहने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनीं।

कौन हैं टॉम होमन

होमन अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रम्प की जीरो टॉलरेंस इमिग्रेशन पॉलिसी का पब्लिक फेस थे, जो हिरासत और निर्वासन कार्यवाही के दौरान परिवारों को एक साथ रखने की प्रथा से अलग थी। होमन हमेशा से आक्रामक बॉर्डर एनफोर्समेंट के समर्थक रहे हैं। वह सीनेट दक्षिणी और उत्तरी के साथ ही समुद्री और विमानन सुरक्षा की देखरेख करेंगे। बता दें कि इसके अलावा उन्हें निर्वासन की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनकी नियुक्ति से चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि उन्होंने चार्ज मिलने के बाद कहा कि वह अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान लागू करेंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.