दिल्ली: प्रदूषण से बेहाल हुए लोग, सांस लेने में हो रही है तकलीफ, 400 के पार हुआ AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग इन दिनों प्रदूषण से बेहाल हो रहे हैं। हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आज मंगलवार सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में औसतन एक्यूआई 352 दर्ज किया गया है। कई इलाकों में यह 400 के पार चला गया है। दिल्ली के 4 इलाकों में 400 से उपर AQI दर्ज किया गया, जिसमें जहांगीरपुरी, रोहिणी, बवाना और वजीरपुर शामिल हैं। वहीं रविावर (10 नवंबर 2024) को राजधानी में 24 घंटे का औसत AQI 335 दर्ज किया गया।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। pic.twitter.com/th7F8uWCd8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
जहां एक तरफ गुजरते दिन के साथ दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है वहीं दूसरी तरफ शहर की यमुना नदी का पानी भी जहरीला होता जा रहा है। आज मंगलवार सुबह जहां राजधानी धुंध की परत से लिपटी हुई नजर आयी वहीं कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी की सतह पर जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई दिया।
#WATCH दिल्ली: कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी की सतह पर जहरीला झाग तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।
ड्रोन से वीडियो सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच शूट की गई है। pic.twitter.com/MPiSsJzzui
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
गौरतलब है कि दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के कई बड़े शहरों में AQI 200-300 के बीच रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली में सुबह धुंध के चलते विजिबिलिटी में भी गिरावट देखी गई. CPCB के मुताबिक गुरुवार 14 नवंबर 2024 तक प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है।
बता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।