आज 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत से लेकर अमेरिका तक इस दिन की खास धूम देखी जा रही है। योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे। कई सितारों ने इस खास दिन पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, साथ ही अपने फैंस को योग के महत्व के बारे में भी बताया।
मलाइका अरोड़ा ने कहा, “योग एक दिन के लिए नहीं, पूरी जिंदगी के लिए है”
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अलग-अलग योग आसनों का अभ्यास करती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “योग एक दिन के लिए नहीं है, यह पूरी जिंदगी के लिए है। इसलिए अपना दिन योग से शुरू करें और इसे शांति के साथ खत्म करें।”
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने की योग बचाने की अपील
अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी ने भी योग करते हुए एक वीडियो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “जब हमारे पास कोई खास चीज हो, तो हमें उसकी अहमियत समझनी चाहिए। इस साल का थीम है – ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’। योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन की कुंजी है। इसे खुद के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी संरक्षित करें।”
View this post on Instagram
हिना खान ने समुद्र किनारे किया योग
एक्ट्रेस हिना खान ने समुद्र किनारे योग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अच्छे व्यू के साथ योग। योग, सांसों की एक्सरसाइज और ध्यान सब कुछ है। अपने लिए सबसे अच्छे रहें।” हाल ही में हिना ने अपनी शादी और स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा में रही थीं।
View this post on Instagram
नेहा धूपिया ने योग से जुड़ा अनुभव साझा किया
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी अपनी योग करते हुए तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “मैं अपनी दुनिया के साथ योग करती हूं। योग ने मेरी जिंदगी बदल दी। सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं।” उन्होंने साथ ही अपने योग गुरु को जन्मदिन की बधाई भी दी।
View this post on Instagram
अन्य सेलेब्स भी जुड़े योग दिवस से
अनुपम खेर, नीतू कपूर, दीपिका सिंह, निकिता दत्ता, रकुलप्रीत सिंह सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने भी योग करते हुए अपने फोटो और वीडियो पोस्ट किए। सभी ने एक सुर में यही कहा कि व्यस्त दिनचर्या के बावजूद योग के लिए समय निकालना जरूरी है, और यह फिटनेस और मानसिक शांति का सबसे बेहतर तरीका है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स की यह पहल लोगों को प्रेरणा देने वाली है, जिससे पता चलता है कि फिटनेस के लिए समय निकालना न मुश्किल है, न नामुमकिन।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.