Hindi Newsportal

2019 लोकसभा चुनाव नतीजें: जानिए किन प्रत्याशिओं को जनता ने पहुंचाया संसद, किसने हारी बाज़ी

0 796

19 मई को चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन आये एग्जिट पोल में लगाए गए अनुमानों से भी ज़्यादा की बढ़त हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और अमित शाह की अध्यक्षता में एनडीए फिर एक बार सरकार बनाने में कामयाब रही.

लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में 90 करोड़ से ज़्यादा मतदाताओं ने होने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अलग अलग प्रत्याशिओं में से जनता ने अपने प्रतिनिधियों का चयन किया.

नीचे उन प्रत्याशिओं की सूची दी गयी है, जो लोगों के मतों के बल पर संसद पहुंचने रहे. इसके साथ ही उन प्र्रत्याशिओं की भी सूची दी गयी है जो जनता के दिमाग पर अपनी चाप छोड़ने में नाकामयाब रहे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.