Hindi Newsportal

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर मचा बवाल, हिन्दू महासभा ने की शिकायत, सीएम योगी से की यह मांग

0 1,050
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर मचा बवाल, हिन्दू महासभा ने की शिकायत, सीएम योगी से की यह मांग

 

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर सनातन धर्म पर बयानबाजी को चर्चा में रहते। ऐसे एक बार फिर वह अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस बार उनके बयान पर आक्रोशित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए हजरतगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

महासभा ने कहा कि सनातन धर्म और उसके हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए हजरतगंज इंस्पेक्टर से मिलकर उन्होंने लिखित शिकायत की है।

गौरतलब है कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ गलत बोल रहे हैं। उनकी मांग है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और रासुका लगाई जाए। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से ऐसे नेता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तो अखिलेश यादव के बंगले का अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता घेराव करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की है। साथ ही स्वामी प्रसाद पर कानूनी कार्रवाई न होने पर उनके भी बंगले के घेराव करने की बात कही।

दरअसल, मौर्य ने रविवार को दीपावली के मौके पर अपनी पत्नी की पूजा की और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उसकी तस्वीरें डालीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा और सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट और पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?