Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: हरियाणा सीएम खट्टर के सामने महिला द्वारा दुपट्टा फेंकने का वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच

0 1,028
फैक्ट चेक: हरियाणा सीएम खट्टर के सामने महिला द्वारा दुपट्टा फेंकने का वीडियो है पुराना, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर की जनसभा का है। इस दौरान हरियाणा सीएम मंच पर कई अन्य लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में गौर किया जा सकता है कि इसी दौरान एक फरियादी महिला कुछ दस्तावेज लेकर उनके पास पहुंच जाती है और माइक पर अपना परिचय एक गांव के सरपंच के रूप में देती है। माइक पर महिला हरयाणा सीएम को बताती हैं कि उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है और जिसके बाद उन्हें मंच पर मौजूद कुछ अन्य लोगों द्वारा चुप करवाने का प्रयास किया जाने लगा, इसी दौरान महिला ने अपना दुपट्टा जमीन पर फेंक दिया। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों बताकर शेयर किया जा  रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, “ आप राजा आये हैं, प्रजा के…” कहकर , “बेटी बचाओ” के नारे की दुर्गति पर लेडी सरपंच ने लाचारी में अपना दुपट्टा, अपनी लिहाज़, CM खट्टर के कदमों में डाल दी। CM खट्टर अवाक रह गये। हरियाणा में बहु बेटियों की इज्जत का पुरसा हाल नहीं,यही हाल MP और UP में है… और ये बातें करते हैं, बड़ी बड़ी- रात के 12 बजे गहना पहनकर आदि आदि।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई महीने पुराना है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सबसे पहले वायरल वीडियो JanSatta.Com नामक वेबसाइट पर मई 16, 2023 को छपे एक लेख में मिली।

लेख में बताया गया है कि यह वीडियो हरियाणा सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन का है। जहां बणी की महिला सरपंच मंच पर चढ़कर  सीएम खट्टर के सामने खड़ी होकर अपनी समस्याएं गिना रही थीं। इसी बीच सीएम खट्टर ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद जब महिला को लगा कि उसकी बात सीएम नहीं सुनेंगे तो उसने कहा कि मेरे पति पर हमला हुआ है और उसके बाद अपना दुपट्टा निकालकर उनके पैरों में फेंक दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को जबरदस्ती स्टेज से उतार दिया।

प्राप्त लेख से हमने जाना कि वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2023 के मई माह का है। इसलिए पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो हिंदुस्तान लाइव के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मई 16, 2023 को  अपलोड किया गया था। यहाँ वायरल वीडियो वाले पूरे घटनाक्रम को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है।

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों की घटना का नहीं बल्कि लगभग पांच महीने पुराना है।