Hindi Newsportal

सोशल मीडिया की ट्रोलिंग के चलते बदला गया अक्षय की अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम

0 458

दिवाली के शुभ अवसर पर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का नाम बदलकर अब ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है। दरअसल, फिल्म के टाइटल को लेकर काफी हंगामा हो रहा था और लोग फिल्म को बायकॉट करने की बात कह रहे थे। यहाँ तक कि फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज सामने आने से पहले ही लोग इसके विरोध में उतर आए थे। सोशल मीडिया पर तो #BanLaxmiBomb ट्रेंड करने लगा था।

अब ‘लक्ष्मी’ टाइटल के साथ होगी रिलीज।

बता दे यह फिल्म बीते दिन ही सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गई थी और स्क्रीनिंग के बाद सीबीएफसी के साथ लम्बी चर्चा भी की गयी। अब दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने टाइटल ‘लक्ष्मी’ करने का निर्णय लिया है और हॉरर-कॉमिडी फिल्म का नाम अब ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है।

क्या था विवाद का कारण।

इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ लोगों का आरोप है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। साथ ही एक वर्ग ने इसके नाम ‘लक्ष्मी बम’ पर ही आपत्ति दर्ज करते हुए इसे हिंदू धर्म के खिलाफ बताया है। फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया था।

क्यों रखा था लक्ष्मी बॉम्ब नाम ?

डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर कहा था कि भगवान की कृपा से यह किरदार फिल्म में धमाके की तरह आता है, इसलिए हमने फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ रख दिया।

9 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म।

राघव लॉरेंस की इस फिल्म फिल्म को 9 नवंबर को डिजिटली रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार लीड कैरेक्टर में हैं और वह आसिफ और लक्ष्मी का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके ऑपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई देंगी। बता दें कि यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram