Hindi Newsportal

साक्षरता दिवस आज – जानें देश के सबसे ज्यादा और सबसे कम साक्षर राज्यों के बारे में

File Image
0 580

दुनिया भर में 8 सितंबर को विश्‍व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी पहल 26 अक्‍टूबर 1966 को हुई जब संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्‍को) ने ऐलान किया कि हर साल 8 सितंबर को वैश्विक अशिक्षा यानी (Illiteracy)का मुकाबला करने और शिक्षा को समाज में बदलाव के औजार के तौर पर अपनाने के संकल्‍प के रूप में मनाया जाएगा।

साक्षरता दिवस पर इस साल की थीम।

हर साल संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व साक्षरता दिवस एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल वैश्विक कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए ये थीम ‘साक्षरता शिक्षण और Covid -19: संकट और उसके बाद’ पर केंद्रित है। इस साल इस मौके पर ‘शिक्षकों की भूमिका और बदली शिक्षा पद्धति’ पर जोर दिया जा रहा है।

साक्षरता में भारत।

NSO Survey के अनुसार, देश की कुल साक्षरता दर (India overall literacy rate) 77.7 फीसदी है। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह 73.5 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 87.7 फीसदी है।

ये भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा में बेखौफ है बदमाश, हाईवे पर कैब चालक की पीट -पीट कर की हत्या

पुरुषों के मामले में देश की साक्षरता दर 84.7 फीसदी और महिलाओं में 70.3 फीसदी है। सर्वे में यह भी पाया गया कि हर राज्य में पुरुषों की साक्षरता दर महिलाओं की तुलना में ज्यादा है।

साक्षर भारत में एक बार फिर केरल ने मारी बाज़ी।

एकबार फिर सबसे साक्षर राज्य में केरल ने बाज़ी मारी है जिसका साक्षरता 96.2 प्रतिशत है और दिल्ली में 88.7 साक्षरता सामने आयी है.

सबसे कम साक्षर राज्यों में ये प्रदेश।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सर्वेक्षण के आधार पर आंध्रप्रदेश सबसे कम साक्षर राज्यों में से एक पाया गया है. यहां साक्षरता दर 66.4 प्रतिशत है. जबकि, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: राजस्थान 69.7 प्रतिशत और बिहार में 70.9 प्रतिशत साक्षर लोग है.

सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाले टॉप 5 राज्य ।

केरल – 96.2 फीसदी
दिल्ली – 88.7 फीसदी
उत्तराखंड – 87.6 फीसदी
हिमाचल प्रदेश – 86.6 फीसदी
असम – 85.9 फीसदी

सबसे कम साक्षरता वाले 5 राज्य ।

आंध्र प्रदेश – 66.4 फीसदी
राजस्थान – 69.7 फीसदी
बिहार – 70.9 फीसदी
तेलंगाना – 72.8 फीसदी
उत्तर प्रदेश – 73 फीसदी

सर्वे में ये था सैंपल साइज।

सर्वे के दौरान देशभर से 8,097 गांवों से 64,519 ग्रामीण परिवारों और 6,188 ब्लॉक से 49,238 शहरी परिवारों के सैंपल लिए गए थे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram