Hindi Newsportal

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ है बदमाश, हाईवे पर कैब चालक की पीट -पीट कर की हत्या

File Image
0 592

ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कैब के अंदर एक कैब ड्राइवर आफताब का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव के पास से उसका मोबाइल और उसके पैसे भी गायब थे. पुलिस का कहना है कि सवारी से मारपीट के दौरान बुरी तरह से घायल होने के कारण कैब ड्राइवर की मौत हो गई.

कौन है कैब ड्राइवर ?

कैब ड्राइवर का नाम आफताब बताया जा रहा है। आफताब का घर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके है.

क्या थी पूरी घटना ?

पुलिस के अनुसार दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी आफताब पुत्र ताहिर हुसैन (64) कैब चालक था। वह रविवार को करीब तीन बजे गुरुग्राम से बुलंदशहर के लिए कैब को किराये पर लेकर गया था। वह सवारी को छोड़ कर जब बुलंदशहर से वापस दिल्ली की तरफ चला तो उसने सड़क के किनारे खड़े लोगों को बिना बुकिंग के कैब में बैठा लिया और चल दिया।

जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि सवारी बनकर कार में जबरन बैठे बदमाशों ने लूटपाट के बाद उनसे मारपीट की। गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े : LAC पर फायरिंग को लेकर आया भारतीय सेना का बयान कहा – चीन ने की फायरिंग, हमने बरता संयम

प्राथमिक जांच में पता चली ये बात।

पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि आरोपी बादलपुर के आसपास के ही निवासी हैं। लुहारली टोल से कैब निकलने के दौरान आरोपियों का टोल कर्मियों से भी विवाद हुआ था। आरोपी खुद को स्थानीय बता रहे थे। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर दिख रही है। पुलिस इसी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

तब पुलिस को मिला आफताब का शव।

दरअसल गश्त कर रही पुलिस को सड़क के किनारे मोहन स्वरूप अस्पताल के पास एक कैब खड़ी दिखी तो पुलिस रुक गई। कैब ड्राइवर को खून से सना देख अस्पताल लेकर गई। जंहा पर डॉक्टररें ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई । सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैब चालक के सिर, मुंह और गले में चोट के निशान।

बादलपुर कोतवाली एसएसआई दीपक कुमार का कहना है कि कैब चालक के सिर, मुंह और गले में चोट के निशान थे। पुलिस का ये भी कहना है कि कैब ड्राइवर का मोबाइल भी गायब है। उसे सर्विलांस पर लगाया गया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी पहचान और तलाश करने में लगी है। आफताब के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। आफताब के घरवालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram