Hindi Newsportal

विधानसभा चुनाव परिणाम: गुजरात, हिमाचल प्रदेश के लिए वोटों की गिनती कल

0 190

विधानसभा चुनाव परिणाम: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह आठ बजे शुरू होगी.

 

निर्वाचन आयोग ने सुचारु और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं.

 

बता दें कि गुजरात में मुकाबला परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा है, लेकिन इस बार इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की एंट्री ने चुनाव को त्रिकोणीय कर दिया है. आम आदमी पार्टी जो दिल्ली और पंजाब में सत्ता धारी है उसने गुजरात में पहली बार एंट्री के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव की त्रिकोणीय संख्या में आक्रामक अभियान शुरू किया था.

 

राज्य भर के 68 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी. राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था.