Hindi Newsportal

यूक्रेन ने EU से की तत्‍काल सदस्‍यता की मांग, जेलेंस्‍की बोले, ‘मुझे यकीन है कि यह संभव है..’

Pic Credit: ANI

0 473

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को अपने देश के लिए यूरोपियन यूनियन (European Union) की तत्‍काल सदस्‍यता की मांग की, यूक्रेन पर रूस द्वारा हमले का पांचवा दिन है. इस बीच 44 साल के जेलेंस्‍की ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम यूरोपियन यूनियन से एक विशेष प्रक्रिया के तहत यूक्रेन को तत्‍काल सदस्‍यता दिए जाने की अपील करते हैं. ‘उन्‍होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्‍य सभी यूरोपियंस के साथ रहना है और सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह कि समान स्‍तर पर रहना है. मुझे विश्‍वास है कि यह उचित है. मुझे यकीन है कि यह संभव है.’

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने मॉस्‍को के हमले में हुई मौतों और घायलों का हवाला देते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वास्‍तविक संख्‍या इससे काफी अधिक हो सकती है. जेलेंस्‍की ने कहा, ‘यू्क्रेन ने दुनिया को दिखा दिया कि हम क्‍या हैं और रूस ने दिखा दिया कि यह क्‍या बन गया है?’