Hindi Newsportal

मणिपुर: फ़िलहाल जारी रहेगी इंटरनेट सेवाओं पर रोक, 15 जून तक बढ़ाई गयी रोक की अवधि

0 475

मणिपुर: फ़िलहाल जारी रहेगी इंटरनेट सेवाओं पर रोक, 15 जून तक बढ़ाई गयी रोक की अवधि

मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक जारी रखने का आदेश पारित किया गया है। मणिपुर में अभी इंटरनेट की सेवाओं पर रोक की अवधि को 15 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। मणिपुर सरकार ने अफवाहों और वीडियो, फोटो और संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए आठवीं बार इंटरनेट सेवाओं का निलंबन बढ़ा दिया है।

 

 

 

राज्य सरकार द्वारा आदेश में कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि कुछ अराजक तत्व जनता के जुनून को भड़काने वाले अभद्र वीडियो संदेशों के प्रसारण के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है।

बता दें कि मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर द्वारा आहूत ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान और उसके बाद 16 में से 11 जिलों में 3 मई को व्यापक हिंसा भड़क उठी थी। जिसके बाद एहतियातन मणिपुर सरकार ने हालात को नियंत्रित करने के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी।

गौरतलब है कि राज्य में जारी छिटपुट हिंसा के चलते के राज्य में एक महीने से ज्यादा समय से इंटरनेट बंद है। इससे ट्रैवल एजेंसियों, इंटरनेट आधारित सेवाओं, ऑनलाइन बुकिंग, मीडिया, छात्रों और व्यापार समुदाय को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।