Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री मोदी के यूएस दौरों पर एक नज़र, क्या हैं इस बार की राजकीय यात्रा के मायने?

0 597

प्रधानमंत्री मोदी के यूएस दौरों पर एक नज़र, क्या हैं इस बार की राजकीय यात्रा के मायने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है। इन दिनों उनके यूएस जाने की चर्चा सुर्ख़ियों में है। यदि बात करें उनकी यूएस यात्रा की तो पता चलता है कि अपने पीएम कार्यकाल में अब तक प्रधानमंत्री मोदी कुल साथ बार संयुक्त राज्य अमेरिका जा चुके हैं।

बीते 9 सालों में पीएम मोदी पहली बार 25 सितंबर से एक अक्तूबर 2014 तक यूएस की यात्रा पर गए थे। इसके बाद 25 से 29 सितंबर 2015 तक दूसरी यात्रा पर वह यूएस गए थे। इस दौरान मोदी यूएन की आम सभा में शामिल हुए थे। 30 मार्च से तीन अप्रैल 2016 के दौरान उन्होंने यूएस सहित दो अन्य देशों की भी यात्रा की थी। इसके अलावा 4 से 9 जून 2016 तक उन्होंने यूएस सहित कई अन्य देशों की यात्रा की थी।  उन्होंने साल 2017 में भी यूएस सहित कुछ अन्य देशों की यात्राएं की थीं।

सितम्बर 2019 में मोदी ने छठवीं बार यूएस की यात्रा की और सितम्बर 2021 में पीएम मोदी सातवीं बार अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने यूएन की आम सभा में हिस्सा लिया था। गौर करने वाली बात है कि मोदी की यह यात्राएं, कार्य यात्रा के रूप में थीं न कि राजकीय यात्रा के रूप में। अब एक बार फिर पीएम मोदी जून 2023 में यूएस की यात्रा करेंगे लेकिन उनकी यह यात्रा इस बार राजकीय यात्रा के रूप में होगी।

क्या होती है यूएस की राजकीय यात्रा, भारत के लिए क्यों है यह ख़ास?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति के 4 साल के शासन के दौरान सिर्फ एक नेता को ही ऐसा निमंत्रण मिल सकता है। जो पीएम मोदी को मिला है। इस मायने में भी पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद खास होने वाली है।

गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी अबतक करीब 7 बार यूएस की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है। इससे पहले साल 2019 में देश के तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने यूएस की राजकीय यात्रा की थी। अब पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका में राजकीय डिनर में शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम पर होने वाला सारा खर्च अमेरिका उठाएगा, क्योंकि यह उनकी राजकीय यात्रा है।

बता दें कि जब अमेरिका के व्हाइट हाउस में पीएम मोदी पहुंचेंगे तो उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. साथ ही उनके लिए राजकीय डिनर का खास इंतजाम होगा। इसके अलावा दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्षों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान होगा. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस ब्लेर हाउस में पीएम मोदी ठहरेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज (लंच) का आयोजन भी व्हाइट हाउस में होगा।

इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच, रक्षा, अनुसंधान, सुरक्षा और वाणिज्य जैसे कई मुद्दों पर वार्ता होगी, जिससे देश के आर्थिक और आधारभूत ढाँचे को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।