Hindi Newsportal

भारत को किसी भी सामान की जरूरत हो तो रूस सप्लाई करने को तैयार- सर्गेई लावरोव

0 476

 

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा चेतावनी के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत का साथ देने का दावा किया है. सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत को किसी भी सामान की जरूरत हो तो रूस सप्लाई करने को तैयार है.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई ने भारत पर अमेरिकी दबा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, कि भारत और हमारे बीच संबंध बहुत अच्छे हैं. मुझे कोई संदेह नहीं कि किसी भी प्रकार का कोई भी दबाव हमारे संबंध को प्रभावित कर सकेगा.

 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिले सर्गेई लावरोव

दो दिवसीय भारत के दौरे पर पहुंचे सर्गेई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. दोनों के बीच यूक्रेन, अफगानिस्तान, ईरान, इंडो-पैसिफिक, आसियान और भारतीय उप महाद्वीप में घटनाक्रमों और द्विपक्षीय सहयोग पर बात हुई.

 

यूक्रेन से युद्ध पर बोले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई

आप जिसे युद्ध कह रहे हैं वह एक विशेष ऑपरेशन है, सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य कीव शासन को रूस के लिए किसी भी खतरे को पेश करने की क्षमता के निर्माण से वंचित करना है.