Hindi Newsportal

अप्रैल के महीने में उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

फाइल फोटो
0 496

अप्रैल के महीने में उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। शहर में लोगों को अभी से तेज गर्मी का एहसास होने लगा है। दिल्ली एनसीआर और कुछ अन्य शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। अगले कुछ दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 से 7 अप्रैल के बीच  लू (heat wave) को लेकर अलर्ट जारी किया है।

IMD ने यह भी जानकारी दी है कि 1 अप्रैल के बाद उत्‍तर पश्चिमी भारत के हिस्‍सों में लू से थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन अन्‍य हिस्‍सों में लू के थपेड़ों से लोग परेशान हो सकते हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्‍सों में 1 से 4 अप्रैल के बीच तेज बारिश होगी। इस दौरान इन राज्‍यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।