Hindi Newsportal

भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करना चाहती है INDI गठबंधन: छत्तीसगढ़ में बोले पीएम

0 543

रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया और रोड शो भी किया. इससे पहले बीना में 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

 

पीएम मोदी ने यहा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, एक समय था जब छत्तीसगढ़ केवल नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था. भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां किए गए विकास कार्यों से हो रही है. रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पूरे देश में आजकल उत्सव का माहौल है, ऐसे में हर खुशी डबल हो गई है. कुछ ही दिन पहले हमारे वैज्ञानिकों ने भारत को चांद पर पहुंचा दिया. भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया था. जैसे छत्तीसगढ़ में कहते हैं- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, वैसे ही आज दुनिया कह रही है भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया.

 

पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस जिस तरह घोटालों की राजनीति करती है उसमें सिर्फ उसके नेताओं की तिजोरी भरती है. गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. आप कल्पना करिए, अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी.

 

उन्होंने आगे कहा, छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के ATM की तरह उपयोग किया जा रहा है. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहचान है. वे तो कहते हैं बहुत सालों बाद मौका मिला है, आगे नहीं मिलने वाला, यही समय है जितना हो सके लूटो. कांग्रेस और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है.

 

पीएम ने INDI गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, अब INDI गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हज़ारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं. सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं.

 

पीएम ने आगे कहा, एक समय था जब छत्तीसगढ़ केवल नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था. भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां किए गए विकास कार्यों से हो रही है.