Hindi Newsportal

iPhone 15 Pro और Pro Max में मिलेगा भारतीय जीपीएस NavIC का सपोर्ट, जानें क्या है ‘NavIC’

0 565

नई दिल्ली: Apple की नई iPhone 15 सीरीज मंगलवार को कंपनी के क्यूपर्टिनो स्थित मुख्यालय में लॉन्च की गई. नई श्रृंखला में शामिल हैं: iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. साथ ही क्यूपर्टिनो दिग्गज ने नई ऐप्पल वॉच सीरीज़ और यूएसबी-सी कार्यक्षमता वाले एयरपॉड्स प्रो भी पेश किए हैं.

 

अब, सबसे पहले Apple ने घोषणा की है कि उसने अपने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में भारत का स्वदेशी नेविगेशन फीचर ‘NavIC’ जोड़ा गया है.

 

बता दें कि आज तक किसी भी iPhone में ‘NavIC’ फीचर नहीं रहा यह पहली बार है कि इसे जोड़ा गया है. हालाँकि, क्यूपर्टिनो दिग्गज ने जानकारी दी है कि यह फीचर iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल में शामिल नहीं किया गया है.

 

क्या है ‘NavIC’..?

नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन (NavIC), एक सैटेलाइट आधारित नेविगेशन तकनीक है, जो अमेरिकी जीपीएस की तरह काम करती है. इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साथ मिलकर इसे बनाया है. यह भारत और भारतीय मुख्य भूमि के आसपास लगभग 1500 किमी तक फैले क्षेत्र में सटीक रियल- टाइम लोकेशन और समय सेवाएं प्रदान कर रहा है. आधा दर्जन से अधिक सैटेलाइट के माध्यम से NavIC पूरे भारत में कवरेज दे सकता है.