Hindi Newsportal

बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड का महिला आयोग ने लिया संज्ञान, NSA के तहत होगी मामले की जांच

In Picture - Crime Scene
0 764

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के उघैती थाना क्षेत्र में अधेड़ महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हें, वही घटना का मुख्य आरोपी पुजारी अब तक फरार है। पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं मामले में थानाध्यक्ष उघैती राघवेंद्र प्रताप सिंह को एसएसपी संकल्प शर्मा ने निलंबित कर दिया है।

वही राष्ट्रीय महिला आयोग ने बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले का संज्ञान लिया है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एएनआई से बात करते हुए, NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया है और वह इसकी जांच करेंगी। उन्होंने कहा कि NCW का एक सदस्य बदायूं की यात्रा भी करेगा।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा – NSA के तहत करेंगे जांच।

इधर इस मामले में बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने बताया, ‘मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मानना है कि यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जांच के लिए उपयुक्त है और हम ऐसा करेंगे.’

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती इलाके में रविवार रात एक धर्मस्थल में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मंगलवार को सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ अत्याचार, और बर्बरता की सारी हदों का खुलासा हुआ है। दरिंदों ने न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, जिससे उसका आंतरिक हिस्सा तक फट गया।

महिला से शरीर से बह गया सारा खून।

इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला का पैर और एक पसली तोड़ दी थी। उसके शरीर का सारा खून बह जाने से उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम में ये बात भी सामने आयी है कि महिला का बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। अब रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई है।

परिजनों का आरोप – घटनास्थल का नहीं हुआ था मुआयना, 18 घंटे बाद हुआ पोस्ट मार्टम।

बता दे परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया लेकिन उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों की फरियाद सुनना तो दूर घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया। सोमवार की दोपहर यानी हादसे के 18 घंटे बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। जिसके बाद महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। और पोस्ट मार्टम में जो निकल कर आया उसे देख अफसर समेत सब हैरत में है।

घर के बहार फेक गए थे शव।

FIR के मुताबिक महिला रविवार शाम धर्मस्थल पहुंची थी। लेकिन देर रात तक वो घर नहीं पहुंची थी। जिसके बाद मुकदमे के मुताबिक देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से उसका शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया। जिसके बाद परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस सोमवार दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची। बाद में पुलिस ने मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टाल दिया। मंगलवार दोपहर बाद महिला के शव का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया और ये खुलासा हुआ।

क्या कहना है एसएसपी का ?

इस मामले में संकल्प शर्मा, एसएसपी का कहना है कि घटने के मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आई है। हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram