Hindi Newsportal

ओडिशा: राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, अब तक 4 कर्मचारियों की मौत, छह बीमार

0 283

देश में एक के बाद एक जहरीली गैस के रिसाव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी के प्रयागराज स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) में घोर लापरवाही से आमोनिया रिसाव के बाद अब ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव का एक मामला सामने आया है।

यहाँ राउरकेला स्टील प्लांट के एक यूनिट में जहरीली गैस के रिसाव के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे गैस कैसे लीक हुई है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सुबह चल रहा था मेंटेनेंस का काम।

राउरकेला इस्पात संयंत्र यानी (राउरकेला स्टील प्लांट) में कोल केमिकल विभाग में ठेका संस्था स्टार कंस्ट्रक्शन के जरिए आज सुबह मेंटेनेंस का काम चल रहा था। तभी गैस रिसने के कारण दस श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए आइजीएच भेजा गया, जहां चार की मौत हो गई, जबकि छह का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े : बर्ड फ्लू: केरल में आपदा घोषित, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्य अलर्ट पर, मंदसौर में 15 दिन के लिए चिकन दुकान और पॉल्ट्री फार्म बंद

गौरतलब है मरने वालों में फर्टिलाइजर कंस्ट्रक्शन कालोनी के 58 वर्षीय रवि साहू, 55 वर्षीय गणेश बाइलो, लाठीकटा के अभिमन्यु साहू एवं ब्राह्मानंद पंडा शामिल हैं।

क्या है हादसे का कारण ?

इस हादसे के बाद वह के ठेका श्रमिक नेता विमान माइती का कहना है कि मेंटनेंस के दौरान आवश्यक सावधानी नहीं बरते जाने से यह हादसा हुआ है। काम शुरू करने से पहले इलाके में नाइट्रोजन गैस लेकर लीक होने संबंधित जांच करनी चाहिए थी। इसके साथ ही काम शुरू करने से पहले यहां एबुलेंस एवं अन्य सुरक्षा साधन मौजूद रखना चाहिए था पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। एंबुलेंस मौजूद नहीं होने के कारण घटना के एक घंटे तक श्रमिक वहां पड़े रहे और देरी के कारण ही श्रमिकों की मौत हुई है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram