Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: राजस्थान में केवल इस्लामिक धर्मगरुओं के साथ नए जिले के उद्घाटन का दावा है भ्रामक; जाने पूरा सच

0 456

हाल ही में राजस्थान सरकार ने 19 नए जिलों का उट्घाटन किया।  इनमे से एक जिला ‘‘सलूंबर’, उदयपुर के पास  स्थित है। अब इसी नए सलूंबर जिले के उट्घाटन का वीडियो इंटरनेट पे वायरल iहो रहा है।  वायरल वीडियो में मंच से एक इस्लामिक धर्मगुरु को क़ुरान पढ़ते देखा जा सकता है।  क़ुरान पढ़ने के बाद धर्मगुरु सलूंबर के नया जिला घोषित होने की बधाई देते है।  उनके पीछे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पोस्टर भी दिखाई दे रहा है।  इससे साम्प्रदाइक रंग देते हुए लोगो ने दावा किया की अशोक गहलोत की सरकार ने सलूंबर जिले का उद्घाटन इस्लामिक रीति-रिवाजों से करवाया है।

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “लो जी गहलोत राज में #सलूंबर जिला बन गया। इसके उद्घाटन की झलक देखिए। और अपने भविष्य को सोचिए। बेचारे तथाकथित राजस्थान के 15% अल्पसंख्यक,डरी हुई कौम इस प्रकार भयभीत स्थिति में स्वतंत्र होने का ढोंग करने पर विवश दिख रही ह। ”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें |

हरियाणा बीजेपी के पूर्व सोशल मीडिया चीफ अरुण यादव ने वीडियो को अपने वेरिफाइड हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लो जी गहलोत राज में सलूंबर जिला बन गया. इसके उद्घाटन की झलक देखिए. और अपने भविष्य को सोचिए”

इस वीडियो फेसबुक और ट्विटर इसी दावे के साथ काफी शेयर किया गया

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल वीडियो आधा अधूरा है और इसे गलत दावे के साथ शेयर किया गया है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक सलूंबर का उद्घाटन सात अगस्त को हुआ था. उद्घाटन से पहले समारोह परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, हवन एवं पूजा अर्चना भी हुई थी।

आगे और पड़ताल करने पे हमे उदयपुर कलेक्टर के ट्विटर हैंडल पे हमे सलूंबर के उद्घाटन समारोह का एक वीडियो मिला जिसमे की अधिकारियों को हिंदू धर्म गुरुओं के साथ पूजा करते देखा जा सकता है.

इस्सके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण शेयर किया था। गहलोत ने जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा नए जिलों का उद्घाटन किया था. इस समारोह में भी पूजा व हवन हुआ था और गहलोत ने खुद भी हवन में आहुति दी थी।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त प्राप्त तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो को गलत सन्दर्भ में दिखाया गया है। सलूंबर जिले के उद्घाटन समारोह में सिर्फ मुस्लिम धर्मगुरु नहीं बल्कि हिंदू धर्मगुरु भी मौजूद थे जिन्होंने पूजा-अर्चना की थी।