Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के पुराने क्लिप्स को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 6,157

फैक्ट चेक: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के पुराने क्लिप्स को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

 

कुछ महिलाओं के साथ एक मंच पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल है। जिसमें वह एक महिला पर हंसी की मुद्रा में कराटे का वार करते दिख रहे हैं, वीडियो के दूसरे भाग में एक महिला मंच पर उनका किस कर रही है तो वहीं, वह एक कार्यक्रम में एक महिला एंकर को देखते हुए चलते जा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राज्य के नए सीएम सिद्धारमैया महिलाओं से इस तरह का दुर्व्यवहार करते हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री जी की हरकत।’

फैक्ट चेक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो कई क्लिप्स को मिला कर बनाया गया है, साथ ही वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स करने पर हमें जून 2016 में ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल क्लिप के हिस्से को देख सकते हैं। इस वीडियो में बताया गया है कि एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को किस कर लिया। उस महिला ने मीडिया को बताया कि वह सीएम को अपने पिता की तरह मानती हैं और उन्हें देखने के बाद महिला ने एक पिता की तरह उनको किस किया था। वीडियो में सिद्धारमैया भी महिला के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद देते दिख रहे हैं।

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें आजतक की 2017 में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वीडियो के उस हिस्से को देखा जा सकता है जहां महिला और सिद्धारमैया एक दूसरे पर मुक्के से मजाकिया तौर पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेंगलोर में भारतीय कराटे आत्मरक्षा स्कूल की तरफ से ओपन कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

इस आयोजन का उद्घाटन सिद्धारमैया के द्वारा किया गया था। इसी मंच पर मेंगलोर की मेयर और कर्नाटक के सीएम ने एक दूसरे  लहजे में कराटे वार किया था। समाचार एजेंसी ANI भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया था कि मेंगलोर मेयर और कर्नाटक सीएम ने मजाकिया लहजे में एक दूसरे पर कराटे का वार किया था।

वीडियो के आखिरी हिस्से में सिद्धारमैया मंच पर एक महिला को घूरते नजर आ रहे हैं। खोजने पर हमें इस वीडियो क्लिप की जानकारी कन्नड़ प्रभा की वेबसाइट पर मिला। इसे 17 जनवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था।

इस आर्टिकल को ट्रांसलेट करने पर पता चला कि मंच पर दिख रही महिला का नाम लावण्या बल्लाल है जो कर्नाटक कांग्रेस की पदाधिकारी हैं। यह वीडियो उस समय भी अनेक दावों के साथ शेयर कर सिद्धारमैया पर निशाना साधा गया था। हालांकि, इस रिपोर्ट में लावाण्या ने साफ कहा है कि उनका और सिद्धारमैया का रिश्ता पिता-बेटी जैसा है।

इस तरह हमारी पड़ताल से यह साबित हो जाता है कि सिद्धारमैया के करीब 6 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।