Hindi Newsportal

ISRO ने जीएसएलवी-एफ12 सैटेलाइट किया लॉन्च, अब समंदर के हर कोने पर होगी भारत की नजर

0 599

आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से नई पीढ़ी के नेविगेशन सैटेलाइट जीएसएलवी-एफ12 को सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर लॉन्च किया.

इसरो ने कहा कि अब इस सेटेलाइट की मदद से हमारे पास और भी बड़े पेलोड लॉन्च करने की क्षमता है. इस सैटेलाइट का नाम है NVS-01 है, जिसे जीएसएलवी-F12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा गया. यह उपग्रह भारत और मुख्य भूमि के आसपास लगभग 1,500 किलोमीटर के क्षेत्र में तात्कालिक स्थिति और समय संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा.

 

ISRO ने सोमवार को जीएसएलवी रॉकेट (GSLV Rocket) से अगली पीढ़ी के नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण किया है. NVS-01 भारतीय नेविगेशन सेवा ‘नाविक’ (NavIC) की दूसरी पीढ़ी के उपग्रहों में से पहला है.