Hindi Newsportal

पूर्व पाकिस्तान पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पाक पुलिस, पुलिस से भिड़े पीटीआई कार्यकर्ता

फाइल इमेज
0 465

पूर्व पाकिस्तान पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पाक पुलिस, पुलिस से भिड़े पीटीआई कार्यकर्ता

 

पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज यानी मंगलवार को पुलिस गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची है। लेकिन इस दौरान पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़ी भीड़ एकत्रित कर ली है। वो सभी लाठी-डंडे लेकर पुलिस के सामने खड़े हो गए हैं।

इस बीच इमरान खान के समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने वाटर कैनन में एक केमिकल का इस्तेमाल किया, जिससे वर्कर को सांस लेने में मुश्किल हुई। बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के 500 जवान पहुंचे हैं। लाहौर में इमरान खान के आवास के गेट नंबर-1  पर पुलिस पहुंच चुकी है। वहां से उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी को हटा दिया गया है। इस बीत पुलिस ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। उसी वजह से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लंबे समय से लटक रही है। कल तो हेलीकॉप्टर के जरिए ही इस्लामाबाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी। लेकिन बड़ी ही चालाकी से इमरान अपने घर से भी निकल गए और सीधे एक रैली को संबोधित करने चले गए। समर्थकों के हुजूम के बीच पूर्व पीएम को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया।