Hindi Newsportal

नीट पीजी 2023 के परिणाम आज हुए घोषित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दी बधाई

0 433

नीट पीजी 2023 के परिणाम आज हुए घोषित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दी बधाई

 

नीट पीजी 2023 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि परिणाम में उत्तीर्ण घोषित सभी विद्यार्थियों को बधाई। उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फिर से NEET-PG परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं!

बता दें कि इस परीक्षा में शामिल हुए सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीट-पीजी 2023 की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ डेट 31 मार्च है। हालाकि नीट पीजी पर्सनल स्कोकार्ड 25 मार्च से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

बता दें कि इस परीक्षा में

Category  Minimum Qualifying/ Eligibility Criteria Cutt-Off-Score (Out of 800)
सामान्य / ईडब्ल्यूएस 50वां पर्सेंटाइल (Percentile) 291
सामान्य – पीडब्ल्यूबीडी 45वां पर्सेंटाइल (Percentile) 274
एससी/ एसटी/ ओबीसी (एससी/ एसटी/ ओबीसी के पीडब्ल्यूबीडी सहित) 40वां पर्सेंटाइल (Percentile) 257