Hindi Newsportal

संसद के बजट सत्र में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए हुई स्थगित

लोकसभा: फाइल इमेज
0 432

संसद के बजट सत्र में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए हुई स्थगित

 

संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन भी राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान को लेकर हंगामा हुआ। बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा की कार्यवाही अब कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी है। बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सत्‍ता पक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है।

मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया. राज्यसभा में फिर से पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया। सत्ता पक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़ा रहा। वहीं विपक्ष की तरफ से लगातार जेपीसी जांच की मांग उठाई गई. हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई और फिर बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद कांग्रेस ने अडानी विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद में विरोध प्रदर्शन किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को सदन के अंदर आकर माफी मांगनी चाहिए। इसी की वजह से संसद की कार्यवाही पूरे दिन ढंग से चल नहीं पाई। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को कल सुबह तक स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच और इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने सदन में लोकसभा सांसद राहुल गांधी का नाम लेने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल के खिलाफ एक विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया।