Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने गोरखपुर में इन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

0 737
पीएम मोदी ने गोरखपुर में इन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘गीता प्रेस’ के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए वहीं वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस नाम से नई ट्रेन की शुरुआत की।

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस नामक नई नीली और सफेद ट्रेन एक तेज़ ट्रेन होगी जो गोरखपुर और लखनऊ शहरों को जोड़ती है। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिनमें से अधिकांश में एयर कंडीशनिंग होगी और एक कोच में फैंसी कुर्सियाँ होंगी।

बता दें कि गोरखपुर जंक्शन 693 करोड़ रुपये से सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा, जहां रेल यात्री ही नहीं आमजन के लिए भी उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे के अभिलेखों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन की नींव 15 जनवरी, 1885 को पड़ी थी।