Hindi Newsportal

पीएम मोदी आज वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को दिखाएंगे हरी झंडी

0 198

पीएम मोदी आज वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को दिखाएंगे हरी झंडी

आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़ा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ये क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा का शुभारंभ करेगा। यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा। यात्रा शुरू करने के बाद करीब 51 दिनों में यह असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। हालांकि ये बांग्लादेश के जरिए डिब्रूगढ़ जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास और वाराणसी में टेंट सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

51 दिन में ये क्रूज़ वाराणसी से ढाका होते हुए डिब्रूगढ़ तक की सफर पूरा करेगा। वाराणसी से सबसे पहले ये क्रूज़ बक्सर पहुंचेगा। वहां से पटना फिर कोलकाता, ढाका होते हुए फिर इंडिया में एंट्री करके धुबरी जाएगा। डिब्रूगढ़ इस क्रूज का आखिरी पड़ाव होगा।

गंगा विलास क्रूज कई लक्ज़री सुविधाओं से लैस हैं। बेडरूम से बाथरूम तक, लाउंज से डायनिंग हॉल तक, स्पा-सैलून, जिमनैजियम सब कुछ इस क्रूज़ के अंदर है।

गंगा विलास में तीन डेक और 18 सुइट्स हैं जिसमें 36 पर्यटकों को ले जाने की क्षमता है। क्रूज के सभी सुईट्स अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी से लैस हैं। गंगा विलास के लाउंज में करीब 20-22 लोगों के एक साथ बैठने के लिए सोफे लगे हैं। साथ में बुक्स हैं। लाउंज की वॉल को पोस्टर से सजाया गया है। डायनिंग एरिया काफी बड़ा है, क्रूज पर मौजूद सभी पर्यटक एक साथ यहां लंच या डिनर का मजा ले सकते हैं।

यहां स्पा, सॉवना, स्टीम बाथ, आयुर्वेदिक मसाज की सुविधा  है। मॉडर्न इक्यूपमेंट से लैस बड़ा सा जिमनैजियम है। अंतरा लक्ज़री रिवर क्रूज़ की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक गंगा विलास 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है, 36 पर्यटकों को एक साथ यात्रा कराने की कैपेसिटी है।