Hindi Newsportal

दिल्ली मेयर चुनाव मामले में AAP उम्मीदवार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दाखिल की याचिका

दिल्ली एमसीडी: फाइल इमेज
0 378

दिल्ली मेयर चुनाव मामले में AAP उम्मीदवार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दाखिल की याचिका

दिल्ली MCD के मेयर चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आरही है। आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी से मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। शैली ने याचिका में मेयर चुनाव को समय पर कराने की मांग की है। बता दें कि दिल्ली के नगर निगम सदन में हंगामे के चलते मेयर चुनाव को दो बार टला जा चुका है।

इस पर दिल्ली बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली बीजेपी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव से भाग रही है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कोर्ट का रुख करना मेयर के चुनाव में देरी करने की चाल है, क्योंकि आप बहुमत को लेकर आप पार्टी आश्वस्त नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस याचिका पर शीर्ष अदालत शुक्रवार को सुनवाई कर सकती है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में की थी।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को दिल्ली MCD के सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण और महापौर व उपमहापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक बुलाई गयी थी। लेकिन दोनों पार्टियों के पार्षदों के हंगामे के चलते सदन को बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित जिसके कारण दूसरी बार भी महापौर और उपमहापौर का चुनाव नहीं हो पाया था।  बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका था।