Hindi Newsportal

गणतंत्र दिवस परेड में मन मोह गईं यह खूबसूरत झांकियां, आप भी जरूर देखें

Photo: @DDNews

0 345

नई दिल्ली: 74वें गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान झांकियां विशेष आकर्षण का कारण रहीं. इस बार कर्तव्‍य पथ पर जो झांकियां नजर आईं, वो बेहद खास रहीं. लेकिन झारखंड और उत्‍तर प्रदेश की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया. उत्‍तर प्रदेश की झांकी में जहां ‘अयोध्या का भव्य दीपोत्सव’ नजर आया. वहीं, झारखंड की झांकी में देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम के दर्शन हुए.

 

बता दें कि परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलीं और सभी की थीम भी अलग-अलग थी. इनमें 17 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जबकि छह अलग केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की थीं.

 

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की खूबसूरत झांकी ने कर्तव्‍य पथ मौजूद सभी का मन मोह लिया. उत्‍तर प्रदेश की झांकी की थीम अयोध्या का भव्य दीपोत्सव था.

कर्तव्‍य पथ पर झारखंड की झांकी में देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम को दिखाया गया. भगवान बिरसा मुंडा को भी झांकी में दर्शाया गया. झांकी के साथ कलाकार पाइका नृत्‍य करते दिखाई दिए.

दिल्ली में आयोजीत गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान झांकियों ने मन मोह लिया. आप भी देखें उनके कुछ दृश्य.