Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने देशभर को दी 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई, कहा- ‘काश हम एकजुट होकर आगे बढ़ें’

0 420

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम ने कहा “हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहते हैं.”

 

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार यह अवसर और भी खास है क्योंकि हम इसे आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. मैं कामना करता हूं कि हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें. सभी साथी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!”

प्रधानमंत्री दिन के समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर की. इसके बाद, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर मौजूद रहे.

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.