Hindi Newsportal

दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फिर फटकार; कहा- कड़े फैसले लेने पर न करें मजबूर

Image Credits - Live Law
0 468

देश एक तरफ कोरोना संकट से झूझ रहा है तो वही दूसरी और राजधानी में ऑक्सीजन का संकट गहराता ही जा रहा है। इसी क्रम में लगातार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है और ख़ासा बात ये है कि केंद्र सरकार आये दिन ऑक्सीजन के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार भी सुनती है। अब आज दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि आप हमें कड़े फैसले के लिए मजबूर न करें। दरअसल ये बात दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही है।

SC का आदेश 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी।

दिल्ली सरकार की ओर से अदालत में कहा गया था कि उसके आदेश के बाद भी हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि उसे हर दिन दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी। कोर्ट ने कहा कि उसे यह सप्लाई तब तक जारी रखनी होगी, जब तक कि आदेश की समीक्षा नहीं की जाती है या कोई बदलाव नहीं होता।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से बेंच ने कहा – ‘हमें किसी सख्त फैसले के लिए मजबूर न करें

आज इस मुद्दे पर अदालत में केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से बेंच ने कहा, ‘हमें किसी सख्त फैसले के लिए मजबूर न करें। अपने अधिकारियों को आदेश दें कि वे हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करें। अदालत ने कहा था, ‘यदि कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है तो फिर सरकार आगे आकर देश को यह बताना चाहिए कि किस तरह से केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन का आवंटन किया जा रहा है।’

ये भी पढ़े : डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कैबिनेट में नेहरू और गांधी समेत शामिल हुए 33 नेता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हर दिन राजधानी के लिए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलती है तो वह सुनिश्चित करेंगे कि राजधानी में किसी मरीज की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत न हो। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, ‘यदि हमें ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिलती है तो फिर हम दिल्ली में 9,000 से 9,500 बेड की व्यवस्था कर पाएंगे। हम ऑक्सीजन बेड तैयार कर सकेंगे। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि 700 मीट्रिक टन सप्लाई होने पर दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हो सकेगी।’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram