Hindi Newsportal

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का प्रकोप, आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता 297 पर

0 470

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का प्रकोप, आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता 297 पर

 

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का कहर बढ़ रहा है। आज सुबह वायु की गुणवत्ता बीते से दिनों से और भी  ख़राब होते नजर आयी। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता ‘ख़राब’ श्रेणी में दर्ज की गयी। रविवार सुबह सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में AQI 297 (खराब) श्रेणी में है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

दिल्ली से सटे एनसीआर के जिलों में भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। नोएडा की हालत तो दिल्ली से भी खराब है। रविवार सुबह यहां का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, गुरूग्राम और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के नीचे दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है।

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का कहर बढ़ रहा है। आज सुबह वायु की गुणवत्ता बीते से दिनों से और भी  ख़राब होते नजर आयी। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता ‘ख़राब’ श्रेणी में दर्ज की गयी।