Hindi Newsportal

दिल्ली का यह पुनर्विकसित काम्प्लेक्स भारतीय G20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा, 26 जुलाई को होगा उद्घाटन, यहाँ देखें तस्वीरें

0 268
दिल्ली का यह पुनर्विकसित काम्प्लेक्स भारतीय G20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा, 26 जुलाई को होगा उद्घाटन, यहाँ देखें तस्वीरें

 

इस साल नवंबर महीने में जी20 का शिखर सम्मेलन भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होगा। बता दें कि यह आयोजन दिल्ली के पुनर्विसित ITPO काम्प्लेक्स में होगा। इस काम्प्लेक्स का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन जुलाई 26, 2023 को किया जाएगा। लेकिन उससे पहले यहाँ देखिए उस कॉम्पलेक्स की शानदार तस्वीरें।

गौरतलब है कि करीब 123 एकड़ के विशाल परिसर में बने इस प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को कर सकते हैं। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन यानी आईटीपीओ के इस परिसर को भारत में मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी का सबसे बड़ा केंद्र बताया जा रहा है।

दिल्ली में होने वाले इस  शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रगति मैदान में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी आईटीपीओ के कॉम्पलेक्स को नए सिरे से विकसित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को इस नए आईटीपीओ कॉम्पलेक्स का उद्घाटन कर सकते हैं।

बता दें कि इसमें कंवेंशन सेंटर लेवल-3 में एक साथ 7000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं एम्पिथिएटर में 3000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं