Hindi Newsportal

दिल्ली : कोरियाई नागरिक से बिना रसीद 5000 का जुर्माना वसूलने वाला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

0 274

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरियाई शख्स से यातायात के उल्लंघन के लिए 5 हजार रुपए की राशि जुर्माने के तौर पर देने की बात कर रहा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उस शख्‍स को जुर्माने की कोई रसीद भी नहीं दी.

 

दिल्‍ली पुलिस ने भ्रष्‍टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाते हुए अपने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. जिसने एक कोरियाई नागरिक से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला और उस शख्‍स को जुर्माने की कोई रसीद भी नहीं दी.

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है. वीडियो में नजर आ रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पहचान महेश चंद के रूप में हुई है.

 

वायरल वीडियो के मुताबिक, इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस कोरियाई व्‍यक्ति को 500 रुपये नहीं बल्कि 5000 रुपये देने के लिए समझाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्‍स तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मनचाही राशि को सौंप देता है.

 

इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आज ट्वीट किया, “सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्‍पेंड कर दिया गया है.” साथ ही पुलिस ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है.”