Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब श्रेणी’ में, दिल्ली का AQI अब 339 पर

0 229

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब श्रेणी’ में, दिल्ली का AQI अब 339 पर

 

देश की राजधानी आज यानी बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में 5वें दिन भी हवा जहरीली बनी हुई है। आज सुबह पूर्वानुमान एजेंसी SAFAR द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 339 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 371 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, गुरुग्राम में 338 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है और धीरपुर (दिल्ली) के पास 433 ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

 

आज यानी बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की हवा बेहद खराब रही। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार पांचवें दिन बुधवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा-गुरुग्राम की भी बढ़ते प्रदूषण से हालत खराब हो चुकी है।

बता दें कि दिल्ली के स्कूल आज फिर से खुलेंगे। दिल्ली सरकार ने भारी प्रदूषण के चलते राजधानी में स्कूलों को बंद किए जाने का फैसला लिया गया था। इसका फैसला दिल्ली सरकार ने सात नवंबर को लिया था। सरकार ने प्रदूषण की समीक्षा के बाद बुधवार से केजी से कक्षा पांच तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था। नोएडा के स्कूल भी आज से खुल जाएंगे।