Hindi Newsportal

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah (Twitter/BCCI)
0 743

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 11वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल किया।

उन्होंने एंटीगुआ में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने 30वें ओवर में डेरेन ब्रावो का विकेट लिया और यह कामयाबी अपने नाम कर ली.

Jasprit Bumrah (Twitter/BCCI)

बुमराह से पहले मो. शमी और वेंकटेश प्रसाद तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। दोनों ने 13वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था।

ALSO READ: राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने दी राष्ट्र को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

वेस्ट इंडीज में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन, भारत 297 रन बनाने में सफल रहा, आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 58 रनों की पारी खेली और ईशांत शर्मा के साथ 60 रनों की साझेदारी की।

ईशांत ने क्रैग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शाई होप, शिम्रोन हेटिमर और केमर रोच को आउट करते हुए पांच विकेट लिए। वेस्टइंडीज 189/8 रन पर तीसरे दिन खेलेगा, जो अभी भी भारत से 108 रन पीछे है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram