Hindi Newsportal

चौथे टेस्ट के पहले दिन मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज

0 197

अहमदाबाद: गुरूवार को अहमदाबाद में हो रहे चौथे टेस्ट का पहला दिन देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज स्टेडियम पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट कैप भेंट की, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ‘बैगी ग्रीन’ दी.

 

मैच शुरू होने से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों का जोरदार जयकारों के साथ स्वागत किया गया. मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और आस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार में स्टेडियम के चक्कर लगाए.

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

 

मेजबानों ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी के साथ सिर्फ एक बदलाव किया, जिन्हें उनके कार्यभार को देखते हुए आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट से अपनी विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.